मिट्टी पूजतीं हैं दीपावाली पर


मिट्टी के दिये के साथ दीपशिखाऐं
जितनी स्वर्णिम आभा देतीं है
उससे अधिक चमकदार होते हैं
उनके मुस्कान भरे चेहरे
औऱ
मिट्टी वाले घरों को
बड़ी मेहनत से बने
माटी के आंगन को
जहां छुई से उकेरीं थीं
अम्माजी ने अपनी उत्साही
उत्सवी सृजनात्मकता
मिट्टी की लक्ष्मी मिट्टी के गणेश
रात भर दीप जगाने लायक तेल
माँ अम्मा दीदी बुआ
मिट्टी पूज के मनातीं हैं
दीवाली
वो दीवाली जो शायद
कोई कुबेर भी न मना पाए
*संतुष्टि लक्ष्मी* की इन सखियों के साथ
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों लिखते हैं दीवारों पर - "आस्तिक मुनि की दुहाई है"

विमर्श

सावन के तीज त्यौहारों में छिपे सन्देश भाग 01